लखनऊ: सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर और भाजपा नेता अखिलेश यादव पर एसी कमरे में रहकर राजनीति करने का आरोप लगाते रहते हैं। लेकिन, अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर नजर आएंगे। इसका पूरा प्लान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तैयार कर लिया है। इस अभियान की शुरुआत नौ अगस्त को ‘अगस्त क्रांति दिवस’ के मौके पर गाजीपुर से होगी।
सपा द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, पार्टी नौ अगस्त से गाजीपुर से ‘देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा’ निकालेगी। इसका पहला चरण गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर और भदोही होते हुए 27 अक्टूबर को वाराणसी में खत्म होगा। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, पहले चरण की यात्रा की अगुवाई गाजीपुर जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव करेंगे।
अगस्त में पीएम गति शक्ति पोर्टल लांच करेंगे सीएम योगी
यूपी में खुद को मजबूत करना चाहती है सपा
उन्होंने बताया कि पदयात्रा जिन जनपदों से गुजरेगी उनके सपा कार्यालयों, सभी विधानसभा क्षेत्रों, तहसील और ब्लॉकों में पहुंचेगी। यात्रा में सपा सदस्यता अभियान, नुक्कड़ सभा, तिरंगा झंडा अभियान, जुलूस, वृक्षारोपण, संगोष्ठी और पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता के कार्यक्रम होंगे। वहीं, राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी इस पदयात्रा के जरिए खुद को यूपी में जमीनी स्तर पर मजबूत करना चाहती है। पार्टी कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतारकर अखिलेश यादव वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सपा को राजनीतिक प्लेटफार्म पर सक्रिय करना चाहते हैं।