![](/wp-content/uploads/2022/03/ramakant.jpg)
यूपी: सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को जेल, जानें क्या है मामला …
समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता और पूर्वांचल के बाहुबली कहे जाने वाले रमाकांत यादव अक्सर अपने बयानों को
आजमगढ़: सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को पार्टी बड़ा झटका दिया। कोर्ट ने रमाकांत यादव को जेल भेज दिया है। कोर्ट के वारंट पर हाजिर हुए बाहुबली रमाकांत यादव को जेल भेज दिया गया है। वर्ष 2016 के मुकदमे में बाहुबली विधायक को जेल भेजा गया है।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता और पूर्वांचल के बाहुबली कहे जाने वाले रमाकांत यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। विधानसभा चुनाव के बाद होली को लेकर रमाकांत यादव ने एक बयान दिया था जिससे वह सुर्खियों में थे। उन्होंने बयान दिया था कि वह होली नहीं बनाते यह उनका त्यौहार नहीं है इससे पहले भी वह फूलपुर पवई उपचुनाव को लेकर भी वह सुर्खियों में रहे थे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके बेटे हैं अरुण कांत को उम्मीदवार बनाया था लेकिन वहीं सपा ने रमाकांत यादव को टिकट दिया था।
दून विश्वविद्यालय में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, जानिए पहले चरण में किन पाठ्यक्रम में होगा एडमिशन?
आपको बता दें कि रमाकांत यादव की गिनती पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में होती है। आजमगढ़ की फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक और आजमगढ़ संसदीय सीट से 4 बार सांसद रह चुके हैं। 2019 में बीजेपी से टिकट न मिलने पर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था और भदोही से लोकसभा चुनाव लड़े थे लेकिन चुनाव हार जाने के बाद उन्होंने एक बार फिर घर वापसी की विधानसभा चुनाव 2022 आजमगढ़ फूलपुर पवई विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं।
बता दें कि फूलपुर विधानसभा से सपा विधायक रमाकांत यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है। रमाकांत यादव ने कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र कटवा दिया था और कहा था कि हम लोग शूद्र है।