
यूपी: सपा कल से शुरू करेगी सदस्यता अभियान
समाजवादी पार्टी शांतिप्रिय तथा लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध प्रकट करने के अधिकार को मान्यता प्रदान करती है
लखनऊ। समाजवादी पार्टी पांच जुलाई से सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को छोड़कर सभी इकाईयों को भंग कर दिया था। माना जा रहा है कि सदस्यता अभियान में जो अच्छे नंबर लायेगा, उसे उसको पुरस्कार स्वरूप पार्टी में पद दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का विश्वास ऐसी राज व्यवस्था में है, जिसमें आर्थिक एवं राजनैतिक सत्ता का विकेन्द्रीकरण निश्चित रूप से हो। समाजवादी पार्टी शांतिप्रिय तथा लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध प्रकट करने के अधिकार को मान्यता प्रदान करती है। समाजवादी पार्टी विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा बनाये रखने की पक्षधर है तथा उनमें सन्निहित समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता एवं प्रजातंत्र के सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध है।
पांच जुलाई से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सभी नेताओं को निर्देश दे दिया है। पार्टी की कोशिश है कि बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी को और मजबूत किया जाए। सदस्यता अभियान के साथ-साथ लोगों का फीडबैक भी लिया जाएगा। जिससे कि आगे होने वाले चुनावों के मद्देनजर रणनीति तैयार की जा सके। पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान की शुरूआत अखिलेश यादव द्वारा की जाएगी। वो लखनऊ में पार्टी मुख्यालय से ही सदस्यता अभियान को हरी झंडी दिखाएंगे।