![](/wp-content/uploads/2022/10/AP-720x470.jpg)
TrendingUttar Pradesh
यूपी: सोनेलाल पटेल की मौत की CBI जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठीं सपा विधायिका
ड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद हैं।
लखनऊ: अपना दल (कमेरावादी) की नेता व सिराथू विधायक पल्लवी पटेल सोमवार को हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं। वह वर्ष 2009 में अपने पिता डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत के मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रही हैं। इस दौरान उनके साथ पार्टी की अध्यक्ष व उनकी मां कृष्णा पटेल भी मौजूद हैं। साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद हैं।
सीबीआइ जांच के लिए जारी रहेगा संघर्ष
आज सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि भी है। इस दौरान पल्लवी पटेल ने कहा कि मेरे पिता डॉ. सोनेलाल पटेल ने सामाजिक न्याय की लड़ाई में अपनी जान दी थ, लेकिन उनकी मौत की जांच नहीं की जा रही है। इसका जवाब सरकार को देना होगा। उन्होंने कहा, डॉ. पटेल की हत्या की CBI जांच के लिए संघर्ष जारी रहेगा।