यूपी: सपा नेता आजम खां की तबीयत गंभीर, ICU में हुए शिफ्ट
सपा सांसद आजम खां की हालत मंगलवार को गंभीर हो गई है। उन्हें कोविड आईसीयू में रखा गया है। उनके फेफड़े में संक्रमण बना हुआ है। उन्हें पहले से ज्यादा ऑक्सीजन दी जा रही है। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने पार्टी के सांसद आजम खां की तबीयत बिगड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आजम खां को अकारण जेल में रखकर इलाज तक की अनुमति नहीं दी गई, वह नीचता की पराकाष्ठा है।
यह भी पढ़ें : यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में आ रही गिरावट, पिछले 24 घंटे में 306 की गई जान
प्रो. राम गोपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी में निकृष्टतम शासकों का राज्य है। जिस तरह से उनको अकारण जेल में रखकर इलाज तक की अनुमति नहीं दी गई, वह नीचता की पराकाष्ठा है। ऐसे लोग नरकगामी होंगे। यह मेरे जैसे लाखों लोगों की बद्दुआएं हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद सीतापुर जिला जेल में बंद आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। इसके बाद रविवार को दोनों को लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब्दुल्ला की हालत में सुधार हो रहा है।
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ दर्ज कराएंगे रिपोर्ट :
कोरोना संक्रमित आजम खां के बारे में फैली अफवाहों को लेकर आजम खां की पत्नी रामपुर की विधायक डॉ. तजीन फात्मा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। सांसद आजम खां सीतापुर जेल में बंद हैं। साथ में उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी हैं। जेल में ही दोनों कोरोना संक्रमित हो गए।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: कोविड मरीजों के लिए शुरू हुआ ऑटो एम्बुलेंस सेवा, मुफ्त में ले जाएंगे हॉस्पिटल
हालत बिगड़ने पर नौ मई की रात में दोनों को मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इंटरनेट मीडिया पर उनके बारे में तरह-तरह की पोस्ट डाल दी गईं, जिससे उनके समर्थक चिंतित हो उठे। आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने बताया कि आजम खां की हालत गंभीर है, दुआओं की जरूरत है।