
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अफसरों की गाड़ियां चेक करने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मुश्किलें अब बढ़ने लगी हैं। मतगणना खत्म होने और सत्ता में दोबारा बीजेपी के आने के बाद अब सपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है।
अधिकारियों की गाड़ी चेक करने वाले सपा कार्यकर्ताओं पर ताबड़तोड़ एफआईआर दर्ज हो रही हैं। अबतक पुलिस ने हापुड़ में 36, सहारनपुर में 15 सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं बस्ती में 100 सपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर हुई है। इसके अलावा गोरखपुर में 100, बलिया में 29, वाराणसी में 640, आगरा में 85 समाजवादी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है।
चुनाव के दौरान इन कार्यकर्ताओं ने चुनाव ड्यूटी में लगे अफसरों की गाड़ियों को रोक कर चेक किया था। इसके अलावा अफसरों से अभद्रता भी की गई थी।