
UP: सपा ने की रामपुर में दोबारा मतदान कराने की मांग, चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
रामपुर में चुनाव की निष्पक्षता तार-तार हुई है। रामगोपाल यादव ने पत्र में लिखा है कि शासन द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली कराई गई है
रामपुर: समाजवादी पार्टी में रामपुर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। चुनाव में हुई धांधली को लेकर पार्टी ने दोबारा उपचुनाव कराने की मांग की है। इस संबंध में पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखा है पत्र में सपा ने आरोप लगाया है कि रामपुर में चुनाव की निष्पक्षता तार-तार हुई है। रामगोपाल यादव ने पत्र में लिखा है कि शासन द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली कराई गई है वोटरों को मतदान से रोका गया पुलिस की बर्बरता में कई लोग घायल हुए आयोग को भेजे गए पत्र में पुलिस बाबा हड़ताल से जुड़े फोटो भी भेजे हैं लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था की याद दिलाते दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि उपचुनाव के दौरान भाजपा नेताओं के इशारे पर तमाम कार्यकर्ताओं की पिटाई की गई है। वही राकेश की पत्नी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता की गाड़ी सोने तीन बार टक्कर मारी गई है गंभीर अवस्था में राकेश को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जब जर्मनी ने EVM से चुनाव को असंवैधानिक मानते हुए 2009 में ही समाप्त कर दिया है तो उनकी विदेश मंत्री को EVM दिखाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है। pic.twitter.com/4WGbjkEjL8
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 7, 2022
अखिलेश ने ईवीएम पर साधा निशाना
एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम मशीन को लेकर निशाना साधा उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जर्मनी ने 2009 में ही ईवीएम को नकार दिया था। इसके बाद भी भारत के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ईवीएम की कौन सी बारीकी सिखाई जा रही है।अखिलेश यादव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जर्मनी के विदेश मंत्री की एवं के साथ फोटो भी शेयर की उन्होंने लिखा कि जो देश खुद ईवीएम पर भरोसा नहीं करता वह दूसरों को एवं की बारीकी सिखा रहा है।