TrendingUttar Pradesh

यूपी: रेशम विकास मंत्री राकेश सचान ने किया पांच दिवसीय सिल्क एक्सपो 2023 का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के रेशम विकास मंत्री राकेश सचान ने गुरुवार को गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आज पांच दिवसीय सिल्क एक्सपो का शुभारंभ किया

  • मंत्री ने रेशम उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ 50 लोगों को पं0 दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार से किया सम्मानित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रेशम विकास मंत्री राकेश सचान ने गुरुवार को गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आज पांच दिवसीय सिल्क एक्सपो का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी आज से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेगी। सिल्क एक्सपो मे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगाल, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्यों के 40 रेशम वस्त्र उत्पादकों, व्यापारियों, बुनकरों द्वारा अपने रेशम उत्पाद प्रदर्शित किये गये हैं। इसके साथ ही उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार योजना के शहतूती, टसर एवं अरण्डी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ कोया उत्पादकों तथा धागाकरण एवं बुनाई क्षेत्र के उद्यमी को सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए 11 हजार रुपये की राशि एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में 350 मी.टन रेशम का उत्पादन प्रदेश में हो रहा है, जबकि खपत 15000 मी.टन है। विगत पांच वर्षों में रेशम उत्पादन में 18 फीसदी वृद्धि हुई, जो अपेक्षा से बहुत कम है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में 700 मी.टन का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है। प्रदेश को रेशम उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अधिक से अधिक किसानों को इस व्यवसाय से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाराणसी जिले में लगभग 5000 मी.टन रेशम की खपत होती है। वहां के कारीगरों एवं उद्यमियों को शुद्ध रेशम का धागा मिले इसके लिए कर्नाटक सरकार के साथ समझौता कर सिल्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। यहां के किसानों को प्रशिक्षण के लिए कर्नाटक भेजा जायेगा।
विशेष सचिव एवं निदेशक रेशम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश में रेशम उद्योग के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार सुलभ कराने, रेशम उद्योग का सर्वांगीण विकास कराने एवं जनसामान्य को शुद्ध रेशमी वस्त्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सिल्क एक्सपो का आयोजन विगत् वर्ष 2010-11 से लगातार कराया जा रहा है। शहतूत की झाड़ी से रेशम की साड़ी परिकल्पना को साकार रूप दिये जाने के उद्देश्य से रेशम उत्पादन से वस्त्र उत्पादन तक की सभी विधाओं यथा-गुणवत्तायुक्त रेशम कीटाण्ड उत्पादन, रेशम कीटपालन, कोया उत्पादन, धागाकरण एवं वस्त्र निर्माण तक की गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया, इसमें आम जनमानस को शुद्ध सिल्क की पहचान, परीक्षण की व्यवस्था सिल्क एक्सपो में करायी गई है।
कार्यक्रम में रेशम कीटपालकों के मध्य प्रतिस्पर्धा जागृत किये जाने के उद्देश्य से शहतूती क्षेत्र के 35, टसर क्षेत्र के 06 एवं अरण्डी क्षेत्र के 06 चयनित सर्वश्रेष्ठ रेशम कोया उत्पादकों तथा धागाकरण क्षेत्र से 02 एवं बुनाई क्षेत्र से 01 उद्यमी को सम्मानित किया गया। सर्वोत्कृष्ट कोया उत्पादकों में शहतूती सेक्टर से अजीत सिंह (लखीमपुर) एवं केशवराम (बहराइच), टसर सेक्टर से विनोद (झांसी), एरी सेक्टर से प्रेमपुजारी (चित्रकूट) एवं धागाकरण क्षेत्र में कल्पीपारा प्रेरणा धागाकरण एवं रेशम उत्पादन समूह, बहराइच तथा औद्योगिक रेशम धागा उत्पादन समूह, जनपद पीलीभीत एवं सर्वश्रेष्ठ बुनकर हरी किशन मौर्या पुत्र जगरनाथ जनपद वाराणसी रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में बिठूर के विधायक अभिजीत सांगा, गोविंद नगर के विधायक से सुरेश नैथानी, केन्द्रीय रेशम बोर्ड के सहायक सचिव सहित विभाग वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, उप निदेशक (रेशम), सहायक निदेशक (रेशम). कोया उत्पादक, धागाकरण उद्यमी एवं बुनकर आदि उपस्थित रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: