PoliticsTrending

यूपी: TMC को झटका, प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा

इस दौरान उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे नेता नहीं चाहते कि पार्टी का सफल विस्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजनीति की जमीन खोज रही तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है | बता दें कि TMC के प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय ने आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे नेता नहीं चाहते कि पार्टी का सफल विस्तार बंगाल(bengal) के बाहर भी हो, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के सक्रिय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नजरअंदाज करके अपमानित करते हुये टीएमसी(TMC) को विखण्डित करने का कुचक्र रचा जा रहा है।

डीयू के शताब्दी समारोह में उपस्थित हुए उपराष्ट्रपति नायडू, कहा- नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों ने बनाया हमें विश्व गुरू

उन्होंने कहा पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी (mamtabanerjee)की नीतियों और सिद्धान्तों पर विगत चार वर्ष से प्रदेश प्रदेश में कार्य करता रहा। जब टीएमसी विषम दौर से गुजर रही थी तब टीएमसी को यूपी में मजबूत करने के लिये हर सम्भव प्रयास किया।ताकि मिशन 2024 को सफलतापूर्वक अमली जामा पहनाया जा सके। परन्तु पार्टी के कुछ बड़े नेता जो ममता बनर्जी के इर्दगिर्द अपना मकड़जाल बना कर बैठे हैं वो कतई नही चाहते कि टीएमसी का बंगाल के अलावा और किसी प्रदेश में विस्तार हो।

यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों पर दिए बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश

इसी कुचक्र और उपेक्षा से क्षुब्ध होकर आज मजदूर दिवस(labourday) के दिन एक किसान पुत्र होने के नाते पार्टी से अलग होने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि अभी किसी और दल के साथ जुड़ने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के साथ आगे भी खड़े रहने का निवेदन मैंने किया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: