
इटावा : आज की राजनीति कुछ फिल्मी अंदाज सी हो गई है। आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर इटावा पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा ना सर झुका के जियो,ना मुंह छुपा के जियो, गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो.…यह पंक्तियां शिवपाल सिंह यादव ने कही। शिवपाल सिंह यादव इटावा के के के कॉलेज में एक समारोह में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की तरह हर नागरिक को अलग होकर जीने का अधिकार है। उन्होंने कहा अगर जीवन में गम भी आए तो उनका मुकाबला डट कर करना चाहिए, कहा जहां प्रगतिशील समाज पार्टी होगी सरकार 2022 में उसी की बनेगी।
गौरतलब है कि लगातार समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात कर रहे शिवपाल यादव को जवाब ना मिलने पर उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जल्दी एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी से गठबंधन करेगी। गठबंधन करते ही इसकी जानकारी सबको साझा कर दी जाएगी। उन्होंने रामायण में राम और लक्ष्मण के पात्र को तो रहते हुए कहा कि जैसे लक्ष्मण के लिए प्रभु श्री राम आदर्श थे वैसे हमारे लिए हमारे आदर्श नेता जी हैं और उन्हीं को हम आदर्श मानकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार सपा से गठबंधन की बात रखी है लेकिन अखिलेश की तरफ से जवाब में देर हो रही है।
बता दें कि 12 अक्टूबर को मथुरा से सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा लेकर निकले शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा शुरू हो चुकी है अब वह रुकने वाली नहीं। किसानों को खाद नहीं मिल रही है उसकी जगह उनको लाठियां खानी पड़ रही हैं। शिवपाल सिंह ने कहा कि सरदार पटेल कट्टरवाद के खिलाफ थी वह देश का बंटवारा नहीं चाहते थे वह देश को एकजुट रखना चाहते थे उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो देश की तस्वीर कुछ और होती ।