TrendingUttar Pradesh

यूपी: शीतलहर का सितम, लखनऊ समेत कई जिलों के स्कूल 14 जनवरी तक बंद

कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं सोमवार से 14 जनवरी तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेंगी।

यूपी: उत्तर प्रदेश में शीतलहर का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड के मद्देनजर स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत बनारस गोरखपुर कुशीनगर के साथ-साथ कई अन्य जिलों में स्कूलों में स्कूल अगले कुछ दिन और बंद रहेंगे। बता दें कि शुक्रवार को कई जिलों में रविवार तक की छुट्टी घोषित की गई थी। वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ती शीतलहर को देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों ने आगामी 14 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई आईसीएसई और मदरसा बोर्ड समय सभी स्कूलों पर लागू होगा।

 Winter Vacation 2023 : दिल्ली-एनसीआर में भी स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं.

बता दें कि गोरखपुर में 12वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे जिन स्कूलों में प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं वहां छात्रों को सुबह 10:00 बजे बुलाया जा सकता है। बता दें कि कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं सोमवार से 14 जनवरी तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेंगी।

उत्तराखंड में आज से बढ़ सकती है सर्दी और गलन, मौसम विभाग ने जताई बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना

राजधानी लखनऊ में सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद

लखनऊ जिले में शीतलहर के चलते पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल 9 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश लखनऊ के जिलाधिकारी सूट पाल सिंह गंगवार के द्वारा जारी किया गया। आदेश में लिखा है कि यह छुट्टी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: