यूपी: फरियादियों की संख्या देख केशव प्रसाद मौर्य ने लगाई अधिकारियों की क्लास
उन्होंने कहा कि समस्या का निदान सही और पारदर्शिता के साथ हो, जिससे किसी प्रकार की कोई शिकायत दोबारा प्राप्त होने की सम्भावना न रहे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनता दर्शन के दौरान सैकड़ों लोगों की समस्या सुन उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। केशव प्रसाद मौर्य ने फरियादियों से बातचीत कर जिले में अधिकारीयों के रवैये की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे फरियादियों को जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वाशन दिया। केशव प्रसाद मौर्य ने फरियादियों के पत्रों का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनका नियमानुसार निर्धारित समय में निस्तारण करायें, जिससे किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि समस्या का निदान सही और पारदर्शिता के साथ हो, जिससे किसी प्रकार की कोई शिकायत दोबारा प्राप्त होने की सम्भावना न रहे।
अधिकारीयों को फ़ोन पर निर्देश
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिकायत निस्तारण की समय-समय पर समीक्षा की जाये, जिससे यदि कहीं निस्तारण में विलंब होता है ,तो यह सुनिश्चित हो सके कि किस स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। इससे लापरवाही करने वाले अधिकारीयों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी को भी एक ही समस्या के लिए बार-बार आवेदन न देना पड़े, इसलिए समस्या का निदान भी समय से किया जाएगा। उन्होंने कई मामलों में फरियादियों की समस्या सुलझाने के लिए जिलों के आला अधिकारीयों को फ़ोन पर निर्देश भी दिए।