यूपी: प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए आदेश जारी
प्रदेश के सभी कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों कॉलेज द्वारा खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में जारी लगातार गिरावट के बाद योगी सरकार ने अब सोमवार से प्रदेश के सभी कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों कॉलेज द्वारा खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों को को भी प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा। इस संदर्भ में अपर मुख्य सचिव गृह रमेश अवस्थी में आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस में गिरावट को देखते हुए सोमवार से शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है वहीं कक्षा 8 तक के स्कूलों पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के मुताबिक स्कूल परिसर को साफ और सेनीटाइज रखा जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्कूलों में कोई ऐसे कार्यक्रम नहीं होंगे जिसमें बिगड़ जुड़ सकें, छात्रों को मास्क पहनना और फिर कवर करना अनिवार्य होगा। वही कोरोनावायरस तमाम लोग के बीच स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई थी।