
यूपी: प्रदेश में आज से ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत
स्कूल चलो अभियान के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैं प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित विधायकों
उत्तर प्रदेश: जनसंख्या के आधार पर देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में सरकार ने सरकारी स्कूलों के कायाकल्प करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इतना ही नहीं स्कूल चलो अभियान के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैं प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से 11 स्कूलों को गोद लेने के निर्देश भी दिए। स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी साथ ही छात्रों को यूनिफॉर्म और जूते मुझे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। वही शौचालय, पेयजल, पर्याप्त फर्नीचर व्यवस्था के साथ-साथ स्मार्ट क्लास जैसी बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध सुनिश्चित की जाएगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की स्कूल चलो अभियान योजना के अनुसार स्कूल चलो अभियान कलश उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में सौ फीसद नामांकन सुनिश्चित करना है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि परिषद के स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों के नामांकन के लिए स्कूल चलो अभियान 4 अप्रैल से यानी आज से शुरू होगा जिसका सीधा प्रसारण सभी विद्यालयों में किया जाएगा।