TrendingUttar Pradesh

UP: सत्र में विधानसभा से समाजवादी पार्टी का वॉक आउट, अखिलेश ने किया प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से प्रश्नों का उत्तर न

अखिलेश यादव के साथ सड़क पर विधायक

विधानसभा से पार्टी दफ्तर तक मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र(monsoon) के अंतिम निर्णय तक अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाकर सदन से वाक आउट कर दिया है। विधानसभा (vidhansabha) में काफी देर तक हंगामा करने के बाद अखिलेश यादव विधायकों के साथ सदन से बाहर निकल गए इसके बाद पहले भी समाजवादी पार्टी (samajwafdi party)के दफ्तर तक मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

बताने की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से प्रश्नों का उत्तर न मिलने पर समाजवादी पार्टी ने विधानसभा से वाकआउट किया है। अखिलेश यादव के साथ पार्टी के सभी विधायकों ने भी विधानसभा से वाक आउट कर सड़क पर प्रदर्शन किया।अखिलेश यादव के द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले से लखनऊ का पुलिस प्रशासन भी हैरान रह गया। अखिलेश को रोकने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं हो सका खिलेश यादव अचानक ही सड़क पर उतर पड़े उन्होंने पार्टी देकर उनके साथ सदन के बाहर निकलकर रोड पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

jagran

इससे पहले अखिलेश यादव ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को करीब 10:30 बजे आजम खान के खिलाफ फर्जी मुकदमों के खिलाफ दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: