यूपी: ‘सड़क से सदन तक संग्राम’, पैदल मार्च करेंगे सपा के विधायक
समाजवादी पार्टी के अलावा आरएलडी के विधायकों ने भी प्रदर्शन का ऐलान किया है। विधानमंडल में आरएलडी के नेता राजपाल बालियान
यूपी: उत्तर प्रदेश में आज से शुरू हो गए विधानसभा(vidhansabha) के मानसून सत्र (monsoon sessio)से पहले समाजवादी पार्टी ने विधायकों और विधान परिषद सदस्य की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद पार्टी की तरफ से विधानसभा के सचेतक मनोज पांडे(manoj pandey) ने बताया कि सपा विधायक विधानसभा में सोमवार की सुबह पैदल मार्च करते हुए सत्य में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे।
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। मानसून का सत्र हंगामेदार होने की पूरी संभावना है सरकार को घेरने के लिए मुख्य विपक्षी दल सपा ने पैदल मार्च करने का फैसला किया है। सपा कहीं पैदल मार्च महंगाई और बेरोजगारी को लेकर है इस बात की जानकारी सपा विधायक मनोज पांडे ने दी।
देवरिया: भरभराकर गिरा मकान, तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख
सपा विधायक ने बताया कि समाजवादी पार्टी के पैदल मार्च में पार्टी के सभी विधायक और विधान परिषद के सदस्य शामिल होंगे जिसका नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे। समाजवादी पार्टी की यह पदयात्रा जनता से जुड़े महंगाई और बेरोजगारी मुद्दों को लेकर रहेगी ।
राष्ट्रीय लोक दल ने भी किया प्रदर्शन का ऐलान
समाजवादी पार्टी के अलावा आरएलडी के विधायकों ने भी प्रदर्शन का ऐलान किया है। विधानमंडल में आरएलडी के नेता राजपाल बालियान के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा वहीं बसपा ने इस प्रदर्शन का विरोध जताया है।