UP : चिंतन शिविर में हिस्सा लेने चित्रकूट पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
RSS प्रमुख मोहन भागवत आठ दिवसीय दौरे में यूपी के चित्रकूट पहुंच गए हैं। उनकी सुरक्षा और स्वागत में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। संघ के बड़े नेताओं संग बीजेपी के नेता रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। RSS का पांच दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर 8 जुलाई से चित्रकूट में होना है। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 2 दिन पहले से ही यहां आकर अपना डेरा जमाया है। इस दौरान वह चित्रकूट के कई साधु संतों से भी मुलाकात करेंगे।
RSS प्रमुख मोहन भागवत सबसे पहले दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम, चित्रकूट जिला सतना, मध्य प्रदेश पहुंचेंगे और वहां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी से तुलसी पीठाधीश्वर आश्रम में मुलाकात करेंगे। वह 13 जुलाई तक पंडित दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम में ही रहेंगे।
13 जुलाई को शाम पांच बजे दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम से सतना रेलवे स्टेशन के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो जाएंगे । उनके दौरे के मद्देनजर यूपी और एमपी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।