यूपी: Roadways Bus का सफर हुआ मंहगा, 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ी दरें
अध्यक्ष ने आदेश भी जारी कर दिया है यानी साधारण बस से 100 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए आप ₹130 देने होंगे।
25पैसे/Km का हुआ इजाफा, लागू की गई बढ़ोतरी
15 लाख प्रतिदिन लोग करते हैं रोडवेज बसों से यात्रा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी बसों से सफर करने वाले यात्रियों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों से सफर करना महंगा हो गया है। प्रदेश सरकार में साधारण बसों के साथ-साथ जनरथ वातानुकूलित स्लीपर वोल्वो समेत सभी बसों का किराया बढ़ा दिया। इस संबंध में परिवहन विभाग के अध्यक्ष ने आदेश भी जारी कर दिया है यानी साधारण बस से 100 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए आप ₹130 देने होंगे।
उत्तर प्रदेश प्रशासन ने रोडवेज बसों में किराए में 35 किलोमीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। मुहर लगने के बाद परिवहन निगम ने रात 12:00 बजे से ही बड़े हुई किराए योजना लागू कर दी।
Himachal: मुख्यमंत्री कार्यालय ने रोका विधायक निधि का पैसा, विकास कार्य हुआ ठप
बता दें कि साधारण बस से अगर आप दिल्ली तक का सफर तय करते हैं तो आपको करीब ₹680 देने होंगे वहीं जनरल 322 के लिए ₹1 6365 86 पैसे के हिसाब से ₹855 वही जन्नत 2 * 2 के लिए करीब 1100 देने होंगे।