फिर शुरू हुई Rajasthan से UP रोडवेज बस सेवा, इन शहरों के यात्रियों को फायदा
Rajasthan: राजस्थान से उत्तराखंड और यूपी का सफर अब आसान हो गया है। राजस्थान रोडवेज की बसों
उत्तर प्रदेश सरकार ने करीब साढ़े तीन माह बाद के लिए सीमाएं खोल दी हैं। रोडवेज प्रबंधन ने इसके बाद एक बार फिर दोनों प्रदेशों के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया है।
राजस्थान (Rajasthan) में करीब साढ़े तीन महीने पहले कोरोना के चलते यूपी सरकार ने 7 मई को अपने बॉर्डर राजस्थान रोडवेज की बसों के लिए सील कर दिए थे। इसके बाद रोडवेज की बसें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड के लिए भी संचालित नहीं हो पा रहीं थीं। यात्रियों के साथ-साथ रोडवेज प्रबंधन ने भी संचालन शुरू होने के बाद राहत की सांस ली है। रोडवेज को उत्तर प्रदेश के लिए बसें संचालित नहीं होने पर प्रतिदिन करीब 16 लाख रुपये का नुकसान हो रहा था।
इन रूट्स पर रोडवेज ने शुरू किया संचालन
राजस्थान रोडवेज की जयपुर से उत्तर प्रदेश में कानपुर, लखनऊ, आगरा, सौरोजी, फर्रूखाबाद, टनकपुर, मुरादाबाद, बरेली, मथुरा, गोवर्धनजी, रामपुर, रामपुर के लिये व उत्तराखण्ड में हरिद्वार, देहरादून, हल्दवानी के साथ ही अन्य शहरों के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। राजस्थान रोड़वेज द्वारा संचालित की जा रही बसों की समय ऑनलाईन टिकट एवं सारिणी राजस्थान रोडवेज की वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। ऑनलाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत यात्री केशबैक का लाभ ले सकते हैं। साथ ही यदि ऑनलाईन टिकट नहीं करा पाते हैं तो सम्बन्धित बस स्टैण्ड पर टिकिट काउण्टर से या बस के अन्दर बैठकर परिचालक से भी टिकिट ले सकते हैं।
जल्द शुरू हो पाएगी मोक्ष कलश बस सेवा
राज्य सरकार की उत्तरप्रदेश में बसें संचालित नहीं होने से हरिद्वार व सौरोंजी तक चलाई जा रही मोक्ष कलश सेवा भी बंद पड़ी थी, लेकिन अब उम्मीद है कि जल्द ही प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद रोडवेज इस बस सेवा को शुरू कर सकता है।
अशरफ गनी को बड़ा झटका, तालिबान में शामिल हुआ भाई हशमत गनी, हो रही किरकिरी