यूपी: सेवानिवृत्त IPS अमिताभ ठाकुर ने किया अधिकार सेना बनाने का ऐलान
सरकार ने उनको समय से पहले ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश काडर के पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर अब राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी ‘अधिकार सेना’ बनाने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि सरकार ने उनको समय से पहले ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी।
पूर्व आइपीएस ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श करने के बाद नई राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, अधिकार सेना का प्रमुख लक्ष्य हर नागरिक में इस भावना का विकास करना है कि संविधान और कानून के सभी अधिकार और शक्ति देश के नागरिकों के पास होनी चाहिए। कार्यपालिका ने इसे जबरदस्ती अपने कब्जे में कर लिया है।
पंजाब बजट अधिवेशन : भगवंत मान ने वन विधायक वन पेंशन को बताया ऐतिहासिक
चुनाव आयोग के सामने चल रही पंजीकरण की प्रक्रिया
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ‘अधिकार सेना’ आम नागरिक में सभी अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करती है और उसकी कोशिश संविधान प्रदत्त शक्तियों को हर नागरिक की पहुंच तक लाने का रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने अगस्त, 2021 में भी पार्टी के गठन की बात कही थी, लेकिन उनकी गिरफ्तारी और सात माह जेल में रहने के कारण यह प्रक्रिया बाधित हो गयी थी।