TrendingUttar Pradesh
यूपी: UPSSF के जिम्मे मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय की सुरक्षा का जिम्मा
उत्तर-प्रदेश के प्रमुख स्थान जैसे लोक भवन, विधानसभा, एयरपोर्ट, न्यायालय, मेट्रो के अलावा
लोक भवन में हथियारों से लैस होंगें UPSSF के जवान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) के ऑफिस की सुरक्षा को और भी चाक-चौबंद कर दिया गया है। सुरक्षा में अब UPSSF यानी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को भी तैनात किया गया है। लोक भवन(lokbhawan) के तीन गेट पर हथियारों से लैस UPSSF के जवान सुरक्षा में रहेंगे।
दरअसल, उत्तर-प्रदेश के प्रमुख स्थान जैसे लोक भवन, विधानसभा, एयरपोर्ट, न्यायालय, मेट्रो के अलावा अन्य बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए यूपीएसएसएफ का गठन किया गया है। लोक भवन की सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के जवानों के साथ बुधवार को गेट नंबर-3 पर UPSSF के जवान भी दिखाई दिए। बताया गया कि लोक भवन के गेट नंबर 3, 7 और 9 की सुरक्षा की जिम्मेदारी इस स्पेशल फोर्स को दी गई है।