
यूपी : नए संक्रमित केसों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में 353 ने तोड़ा दम
यूपी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तेजी से बढ़ती लहर अब कुछ कम हो रही है। प्रदेश में दस मई तक के कोरोना कर्फ्यू का बड़ा असर अब देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 26780 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 353 लोगों ने दम तोड़ा है। पहले नए संक्रमितों की संख्या 30 हजार के ऊपर ही रहती थी।
यह भी पढ़ें : यूपी : लखनऊ में पांच जून तक लागू हुआ धारा 144, जाएगी सख्त कार्रवाई
यूपी में बीते 24 घंटे की जो टेस्ट रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार 26780 नए संक्रमित मिले हैं। इसके विपरीत 28902 लोग इसके संक्रमण से उबरे हैं। इनमें डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा तथा उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा भी हैं। प्रदेश में बीते पांच दिन में एक्टिव केस में करीब 50 हजार की कमी आई है। 30 अप्रैल को 3,10,783 सक्रिय मामले थे, जो अब 2,59,844 हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2,25,670 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल 4,22,58,378 सैंपल्स की जांच की गई हैं।

राजधानी लखनऊ में भी नए संक्रमित कम होते जा रहे हैं, लेकिन मृत्यु का ग्राफ बढ़ा है। लखनऊ में बीते 24 घंटे में 1865 नए संक्रमित मिले हैं। यहां पर कुल 26827 एक्टिव केस हैं जबकि बीते 24 घंटे में 3755 लोगों को संक्रमण से मुक्ति मिली है।
लखनऊ में 24 घंटे में 65 लोगों ने दम तोड़ा है। लखनऊ के बाद कानपुर में 49 लोगों की मौत हुई है, यहां 24 घंटे में 782 नए संक्रमित मिले हैं। मुजफ्फरनगर में 21 लोगों की मृत्यु हुई तो 704 नए केस मिले हैं। गाजियाबाद में 953 नए केस मिले तो 15 लोगों ने दम तोड़ा है। गौतमबुद्धनगर में 13 लोगों का निधन हो गया, जहां पर 1227 नए संक्रमित सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का निर्देश, पंचायत चुनाव में लगे हर कार्मिक की हो कोरोना जांच
मेरठ व झांसी में 12-12 लोगों की मौत हो गई। मेरठ में 1167 तो झांसी में 717 नए संक्रमित मिले हैं। वाराणसी व प्रयागराज में अब स्थिति काफी सुधरी है। गोरखपुर में 24 घंटे में 991 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि यहां पर चार लोगों की मौत हुई है।