यूपी: राठ जा रही महोबा डिपो की बस में लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान
कुछ देर बाद बस में तेज लपटें उठने लगी चालक से मिली सूचना पर महोबा डिपो के एआरएम हेमंत मिश्रा मौके पर पहुंचे।
महोबा: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड के बावजूद भी वाहनों में लगातार आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। महोबा डिपो की रोडवेज बस में आज सुबह राठ जाते समय इंजन में आई खराबी के कारण आग लग गई। बस में उठती लपटें देखकर चालक ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत रोड किनारे बस को रोककर सर्विस यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारकर स्वयं भी दूर खड़ा हुआ। कुछ देर बाद बस में तेज लपटें उठने लगी चालक से मिली सूचना पर महोबा डिपो के एआरएम हेमंत मिश्रा मौके पर पहुंचे।
महोबा डिपो से सुबह 10:30 बजे करीब 20 सवारियां लेकर रात के लिए निकले बस चालक ने जैसे ही बस को झांसी मिर्जापुर हाईवे पर जा रहा था तभी अचानक सुगिरा के पास इंजन में लपटे उठने पर चालक ने बस रोड के किनारे रोक दिया। इंजन में लिप्त होने पर चालक ने बस को रोड के किनारे रोक दिया उसी समय तेज दूंगा उठने होने पर सवारियों को नीचे उतार कर चालक भी सुरक्षित दूरी स्थान पर पहुंचा।
यूपी: टल सकता है निकाय चुनाव, फैसले का अंतिम दिन कल
बस में आग की घटना की जानकारी बस चालक में ARO हेमंत मिश्रा को दी | करीब 12:00 बजे हेमंत मिश्रा मौके पर पहुंचे और दमकल गाड़ी को भी बुलाया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ARM ने बताया कि समय रहते हैं सभी सवारियों को सुरक्षित उतार लिया गया था वही सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य स्थान को भेजा गया है।