
लखनऊ: समाजवादी पार्टी से राजनीति की शुरूआत करने वाले राकेश सचान योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। उन्होंने कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा से जीत दर्ज की थी। राकेश सचान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। राकेश सचान ने सपा के नरेंद्र पास सिंह को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।
राकेश सचान सपा में रहते हुए शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी लोगों में गिने जाते थे। सपा से सांसद रह चुके राकेश सचान न सिर्फ शिवपाल सिंह के करीबी थे बल्कि मुलायम सिंह यादव के भी गिने-चुने लोगों में जगह बनाए हुए थे।
शिवपाल सिंह यादव के कहने पर मुलायम सिंह ने राकेश सचान को 2009 में फतेहपुर लोकसभा सीट से कैंडिडेट बनाया गया था। राकेश सचान ने बसपा के महेंद्र प्रसाद निषाद को लगभग एक लाख वोटों से हराया था। इस जीत के बाद राकेश सचान मुलायम सिंह और शिवपाल सिंह के बेहद करीबी बन गए थे।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पूर्व सांसद राकेश सचान ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। बीजेपी ने राकेश सचान को कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। बीजेपी के राकेश सचान ने एसपी के नरेंद्र पाल सिंह को 12,080 वोट से हराया था।
रिपोर्ट: अनुराग सचान (पत्रकार)