यूपी राज्यसभा चुनाव: BJP के सभी 8 प्रत्याशी आज टंडन हाल में दाखिल करेंगे नामांकन
भारतीय जनता पार्टी ने दो और नामों का ऐलान किया है जिसमें मिथिलेश कुमार और के लक्ष्मण शामिल हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव(rajyasabha chunav) के लिए सभी साथी एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि रविवार को छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के बाद सोमवार देर रात भारतीय जनता पार्टी(bjp) ने दो और नामों का ऐलान किया है जिसमें मिथिलेश कुमार और के लक्ष्मण शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई के अलावा गोरखपुर(gorakhpur) शहर सीट से विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, सिर्फ गुर्जर नेता सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष दर्शना सिंह, गोरखपुर की चोरी चोरा से विधायक रही संगीता यादव भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण और शाहजहांपुर के पूर्व सांसद तथा प्राणों से विधायक रह चुके मिथिलेश कुमार आज विधान मंडल परिसर के टंडन हॉल में नामांकन दाखिल करेंगे।
बरेली: नेशनल हाईवे पर एंबुलेंस और कैंटर में टक्कर, 7 की मौत
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं जिनमें से 11 सदस्यों का चुनाव हो रहा है इसके लिए मतदान 10 जून को होगा। वही आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है।
खाने की थाली में शामिल करें कच्चा प्याज, दूर होगीं ये दिक्कते
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में कुल 273 विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी आसानी से अपने एनडीए गठबंधन के 8 उम्मीदवारों को आसानी से राज्यसभा का चुनाव जीता सकता है वही कुल 125 विधायकों वाली सपा गठबंधन के पास अपने 3 उम्मीदवारों को जिताने की संख्या बल है।
कानपुर: केंद्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे पीएम मोदी
दरअसल जिंदगी राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है उनमें से बीजेपी के पास सपा के तीन बसपा के दो और कांग्रेस के 1 सदस्य का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है।