TrendingUttar Pradesh

यूपी: शराबबंदी के लिए राजभर की ”महिला अधिकार रैली” आज

ओमप्रकाश राजभर बिहार, गुजरात जैसे शराब बंदी लागू कराने के साथ ही सभी क्षेत्रों में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिए जाने का भी मुद्दा उठाएंगे।

मऊ: उत्तर प्रदेश में शराब बंदी( sharabbandi)  लागू करने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी ( SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ( op rajbhar) आज अपनी पार्टी के एजेंडे से सीधे महिलाओं को जोड़ने जा रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर आज मऊ में पार्टी द्वारा आयोजित महिला अधिकार महा रैली को संबोधित करेंगे। इस महा रैली के जरिए ओमप्रकाश राजभर बिहार, गुजरात जैसे शराब बंदी लागू कराने के साथ ही सभी क्षेत्रों में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिए जाने का भी मुद्दा उठाएंगे।

आपको बता दें कि महिला अधिकार महारैली के माध्यम से ओमप्रकाश राजभर आज निकाय चुनाव के साथी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को धार देने की कोशिश करेंगे। माना जा रहा है कि महिला अधिकार रैली को आज मऊ में सफलतापूर्वक आयोजित हो जाने के बाद प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में आयोजित करने की पार्टी ने तैयारी की है।

हल्द्वानी : मीना अरोड़ा को दिल्ली में मिला साहित्य भूषण सम्मान

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार राजभर ने बताया कि आज इस रैली के माध्यम से निकाय चुनाव के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी जाएंगी। इतना ही नहीं शराब बंदी लागू करने के साथ ही महिलाओं को सभी क्षेत्रों में आरक्षण एक समान मुफ्त अनिवार्य शिक्षा तकनीकी व रोजगार परक शिक्षा नीति सरकारी व प्राइवेट नौकरियों में महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाया और महिलाओं को जागरूक करेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: