यूपी: बारिश ने मचाया कहर, टूटा पिछले 15 साल का रिकॉर्ड
विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती
प्रदेश में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड
यूपी: राजधानी समेत देश के अन्य राज्यों में मानसून(monsoon) की बारिश (rain)जारी है। मौसम विभाग (imd) ने बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र समेत 23 राज्यों में यलो अलर्ट(alert) जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गयी है। वही प्रदेश के कई जिलों में बारिश के चलते होने वाले हादसों में 34 लोगों की मौत हो गई हैं। वही्ं भारी बारिश को देखते हुए लखनऊ समेत दो दर्जन जिलों में प्रशासन ने एहतियातन सोमवार को स्कूल बंद करा दिए हैं।
बड़ी खबर: CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से की पूछताछ…
विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि, गुजरात के कुछ हिस्से, तेलंगाना, पुडुचेरी समेत कई राज्यों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, यह मानसून की बारिश नहीं है। 516.9 मिमी बारिश के बाद मानसून दिल्ली से 29 सितंबर को लौट गया था। इस बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ माना जाता है|