
UP : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, 16 नवंबर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की पीएम मोदी ने की तारीफ
लखनऊ : आगामी 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। 340 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा। बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन से पहले आज अपर मुख्य सचिव मनीष कुमार अवस्थी मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के भुतही पहुंचे।
बता दें कि अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस से कार्यों का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की पीएम मोदी ने की तारीफ
मार्च 2017 में सत्ता में आने के बाद प्रदेश में केवल 2 एक्सप्रेस-वे ही मौजूद थे उनकी संख्या में इजाफा हुआ है।
इन शहरों से होकर निकलेगा एक्सप्रेस-वे
बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकलेगा |