
यूपी: प्रदेश में अब तक की कार्रवाई, हटाए गए 6 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यूपी के विभिन्न धार्मिक स्थलों से अब तक 6 हजार से अधिक लाउडस्पीकर हटाए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद मानकों के विपरीत लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने वाले धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई जारी हैं। प्रदेश में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्रदेश सरकार का यह सराहनीय कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यूपी के विभिन्न धार्मिक स्थलों से अब तक 6 हजार से अधिक लाउडस्पीकर हटाए गए हैं, वहीं 29674 लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम करवाई गई है।
मुख्यमंत्री के द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक मानकों के विपरीत लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने वाले धार्मिक स्थलों की थानावार सूची बनाई जाएगी।ध्वनि सीमा के मानकों का पालन न करने वाले स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए भी जाएंगे। धर्म स्थलों को नियमों का पालन करने की प्राथमिक समीक्षा रिपोर्ट भेजने के निर्देश दे दिए गए हैं, जिसके लिए 30 अप्रैल तक रिपोर्ट देनी होगी। मंडलायुक्त जिलों की रिपोर्ट भेजेंगे और कमिश्नरेट की रिपोर्ट पुलिस आयुक्त भेजेंगे। धर्मगुरुओं से संवाद कर अवैध लाउडस्पीकर हटाने की प्रक्रिया को आगे बढाया जाएगा। पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक लगभग 37,344 धर्मगुरुओं से वार्ता की गई है। और पुलिस लगातार अपनी आगे की कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।