
यूपी : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी तेज, मुख्यमंत्री कर रहे हैं मॉनिटरिंग…
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सरकार का सबसे ज्यादा फोकस यूरोप के
यूपी: अगले साल फरवरी में होने में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सरकार का सबसे ज्यादा फोकस यूरोप के निवेशकों पर है।
सरकार के नौकरशाह विदेशी निवेशकों के संपर्क हैं, पर उन्हें सबसे ज्यादा यूरोप के छह देश फ्रांस, इंग्लैंड, नीदरलैंड, डेनमार्क, बेल्जियम और जर्मनी से उम्मीदें हैं। यूरोपीय देशों से 18 क्षेत्रों में निवेश की संभावना है। सीएम योगी के नेतृत्व में यूरोपियन देशों के लिए अलग से टीम बनाई गई है। इसमें प्रदेश के छह महत्वपूर्ण विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों को मिशन यूरोप पर लगाया गया है।
इधर, कन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज यानि सीआईआई के अधिकारी भी जुटे हैं। प्रदेश के छह विभाग के अधिकारियों को मिशन यूरोप पर लगाया गया है, उनमें शहरी विकास, वस्त्रोद्योग, नियोजन, औद्योगिक विकास, परिवहन और आवास विभाग शामिल हैं। सीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अफसर पेरिस, लंदन, ब्रुसेल्स, स्टॉकहोम, हेग, फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख जैसे शहरों के उद्योग समूहों से यूपी में निवेश के लिए बातचीत कर रहे हैं।
यूरोप से जिन 18 सेक्टरों में बड़े निवेश की उम्मीद है उनमें, ऊर्जा, रिटेल, रसायन, दवा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, ईवी मैन्युफैक्चरिंग, बुनियादी ढांचा, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, कपड़ा, रक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्यौगिकी, विनिर्माण, कृषि उपकरण, जल प्रबंधन, ग्रीन हाउस टेक्नालॉजी, वेंचर कैपिटलिस्ट और ट्रांसपोर्ट सेक्टर शामिल हैं। सरकार की ओर से इन सभी 18 सेक्टरों में काम कर रही बड़ी कंपनियों के साथ बातचीत का दौर लगातार जारी है।