
यूपी: सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में लिया फैसला, पोस्ट कोरोना मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज
कोरोना संक्रमण से जंग जीतने के बाद भी लोगों में मानसिक और शारीरिक रूप से हो रही समस्याएं लगातार देखी जा रही थीं। ऐसे पोस्ट कोविड मरीजों के बेहतर उपचार को लेकर मुख्यमंत्री बीते दिनों से ही आलाधिकारियों को निर्देश देते आ रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भी सीएम ने आलाअफसरों को निर्देश देते हुए पोस्ट कोविड मरीजों का निःशुल्क इलाज करने का फैसला लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में फैसला लिया कि सभी सरकारी अस्पतालों में पोस्ट कोरोना मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना बीमारी का इलाज हो रहा है, उसी तर्ज पर पोस्ट कोरोना के मरीजों को भी इलाज की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें : यूपी में कोरोना से दिवंगत रोडवेज कर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख रुपये
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिन लोगों को अन्य बीमारियां हो रही हैं, उनके लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। पोस्ट कोविड बीमारियों का मुफ्त इलाज करने का फैसला करने वाला यूपी पहला राज्य है।
यूपी में फिलहाल कोरोना के 16,09,140 मामले हैं. वहीं एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की तादाद 1,77,643 है. संक्रमण के मामलों पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए सरकार लगातार कोशिशों में लगी हुई है. इसीलिए राज्य में लगे लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. यूपी में अब लॉकडाउन प्रतिबंध 24 मई तक जारी (Lockdown Till 24 May) रहेंगे. सरकार की तरफ से लगातार बढ़ रहे मामलों पर कंट्रोल के लिए इस तरह के कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. केस पहले से कम जरूर हुए है लेकिन लगातार लोगों की मौत चिंता का विषय बनी हुई है.
281 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. राहत की बात ये है कि 28,404 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक होकर अस्पतालों से अपने घर चले गए. ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है.