TrendingUttar Pradesh

UP politics : अखिलेश यादव तीसरी बार निर्विरोध चुने गये सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले – हम आने वाले …

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने तीसरी बार अखिलेश यादव को निर्विरोध पार्टी का अध्यक्ष चुना हैं। दरअसल, गुरूवार को राजधानी लखनऊ में सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। इस अधिवेशन के दौरान अखिलेश यादव को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

ये भी पढ़े :- गुजरात दौरा : सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया पीएम का किया स्वागत, रोड शो जारी, देखे तस्वीरें 

अध्यक्ष चुने जाने के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे अध्यक्ष चुनकर आपने जो मुझे पर और भरोसा जताया है. उसके लिये मैं आप सबका बहुत आभारी हूं. ये पद नहीं जिम्मेदारी है और ये ऐसे समय में जिम्मेदारी मिली है जब संविधान और संस्थाएं खतरे में है. आपके सहयोग से हम लड़ेंगे और प्ररास्त करेंगे. पांच साल बाद मिले तो संकल्प लिए कि जब अगली बार मिलेंगे तो सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाकर मिलेंगे.”

पहली बार 2014 बने थे राष्ट्रीय अध्यक्ष

अखिलेश यादव को सबसे पहले साल 2014 में पार्टी का राष्ट्रिय अध्यक्ष चुना गया था। उस समय पार्टी संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के स्‍थान पर दल का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाया गया था। इसके पश्चात अक्‍टूबर 2017 में आगरा में हुए राष्‍ट्रीय अधिवेशन में उन्‍हें एक बार फिर सर्वसम्‍मति से पार्टी का अध्‍यक्ष चुना गया था।  अखिलेश यादव से पहले उनके पिता मुलायम सिंह यादव पार्टी की स्थापना के बाद से ही अध्यक्ष थे।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: