
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच चल रही दरार कम होने का नाम नहीं ले रही इसी कड़ी में आज 2 साल से जेल में बंद सपा विधायक आजम खान सिर्फ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सीतापुर जेल में मुलाकात करेंगे। सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव से नाराज चल रहे शिवपाल यादव आज आजम खान के साथ मिलकर किसी नई राजनीतिक रणनीति पर विचार विमर्श कर सकते हैं। इससे पहले राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी आजम खान के परिवार से मुलाकात की थी। लेकिन इस दौरान आजम खान के परिवार ने जयंत चौधरी से मुलाकात को पारिवारिक रिश्ता बताया था।
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़े हैं अगर उन्हें लगता है कि मैं बीजेपी के साथ हूं तो अखिलेश यादव उन्हें तुरंत विधानमंडल दल से निकाल दे। इतना ही नहीं शिवपाल सिंह यादव ने यहां तक भी कहा कि की पार्टी के सबसे वरिष्ठ विधायक आजम खान के साथ ठीक नहीं हो रहा है राजनीतिक द्वेष के चलते कार्यवाही हो रही है। और भाई अखिलेश यादव ने भी इसके जवाब में देते हुए कहा कि जो भी पार्टी का प्रत्याशी या कार्यकर्ता बीजेपी से मिलेगा वह सपा में नहीं दिखेगा। इसके बाद भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश के इस बयान के बाद शिवपाल सिंह यादव जल्दी अपने अगले कदम का खुलासा कर सकते हैं।