यूपी: पीएम मोदी आज देंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बनने में 14850 करोड़ रुपए की लागत आई है।
यूपी: उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड विकास की नई राह पर दौड़ने को बेकरार है। इसकी रफ्तार बढ़ाने के लिए आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं। पीएम मोदी आज जालौन के कैथी गांव में एक्सप्रेस वे जनता को समर्पित करेंगे। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे की खास बात यह है कि अनुमानित लागत से और समय से पहले बनकर तैयार हो गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बनने में 14850 करोड़ रुपए की लागत आई है। वही समय से 8 माह पूर्व तैयार हो गया है। एक्सप्रेस वे से बुंदेलखंड के लोगों को फायदा होगा जिससे बुंदेलखंड के लोगों को राजधानी पहुंचने की सहूलियत के साथ-साथ औद्योगिक विकास भी सुनिश्चित हो सकेगा।
गौरतलब है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसका शिलान्यास 20 फरवरी 2020 को किया था। कोरोना महामारी की परेशानियों के बावजूद सिर्फ 28 महीने में बनकर तैयारियां एक्सप्रेस में एक नया इतिहास लिख चुका है। इस एक्सप्रेस वे में 4 ओवर ब्रिज 14 बड़े पुल 266 छोटे पुल अट्ठारह फ्लाईओवर तेरा टोल प्लाजा समेत सात रैंप तैयार है।