![](/wp-content/uploads/2021/11/85789292.jpg)
UP: 25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी
25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट के होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों के लिए
नोएडा : उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में नव निर्माण जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को भूमि पूजन करेंगे। जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन की जानकारी गौतमबुद्ध नगर के विधायक और भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह ने दी। भीम सिंह ने बताया कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत कई मंत्रीगण शामिल होंगे।
गौरतलब है कि 25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट के होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों के लिए गौतम बुध नगर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक डॉ अरुण वीर सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, विधायक धीरेंद्र सिंह आदि लोग हवाई अड्डे के निर्माणाधीन साइट पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए कई जगह चिन्हित की गई हैं इसके लिए अधिकारियों के द्वारा आरोही व रनहेरा को सुरक्षित माना है ।
5,845 हेक्टेयर में बनेगा जेवर एयरपोर्ट
यमुना विकास प्राधिकरण प्रमुख कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के भूमि पूजन का कार्यक्रम कहां कराना सुनिश्चित होगा या मंगलवार को निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीने से जेवर एयरपोर्ट की साइड का काम चल रहा है एयरपोर्ट के चारों तरफ चारदीवारी बनाई जा रही है एयरपोर्ट कुल 5845 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा।