UP: इस दिन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
16 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में एयर फोर्स के
लखनऊ: देश के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले लखनऊ गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 14 और 15 नवंबर को लड़ाकू विमान राफेल का रियल सर होगा। आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण से पहले भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एयर शो के जरिए भारतीय किसान शक्ति का प्रदर्शन करेंगे इसके लिए सुल्तानपुर के कूरेभार गांव के नजदीक 3 किलोमीटर से अधिक लंबे वनवे बनाया गया है। इसकी जानकारी अवनीश अवस्थी ने दी ।
गौरतलब है कि एक्सप्रेसवे एयर स्टेपल लैंडिंग के लिए एयरफोर्स के पांच बड़े एयरवेज से करीब 30 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। रक्षा सूत्रों के मुताबिक 16 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में एयर फोर्स के सुखोई थर्टी एमकेआई c-130 से विमान लैंड करेंगे।
जानकारी के मुताबिक हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर 15 15 मीटर के बॉर्डर बनाए गए वही साफ-सफाई के लिए रनवे पर आने वाले वाहनों को पहुंचे प्रतिबंधित कर दिया गया है वही संकेतिक का पेंटिंग कार्य पूरा हो चुका है। मंच पर उतरने के लिए आकर्षक शिर्डी बनाई गई है। प्रधानमंत्री की ओर से एक्सप्रेस वे के लोकार्पण मिलने के बाद यूपी के साथ-साथ शासन प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे फिलहाल गाजीपुर से लखनऊ के बीच बना है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका विस्तार बलिया तक करने के निर्देश दिए हैं।