TrendingUttar Pradesh

यूपी: तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम मोदी के आने की संभावना, तैयारियां हुई तेज

। इसके अलावा इसमें कई कंपनियों के चेयरमैन, सीईओ, निदेशक और अन्य प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

यूपी में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (ground breaking ceremony)3 जून को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान(indira gandhi) में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pmmodi) के आने की भी संभावना है। इसके अलावा इसमें कई कंपनियों के चेयरमैन, सीईओ, निदेशक और अन्य प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अडानी समूह, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरानंदानी समूह, बिरला ग्रुप, आईटीसी ग्रुप समेत देश-विदेश की कई कंपनियों के चेयरमैन, सीईओ, निदेशक और अन्य प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके लिए इन्वेस्ट यूपी को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। इस सेरेमनी में 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 1500 परियोजनाओं को शुरू करने की भी योजना है।
सीएम योगी ने सोमवार को शीर्ष अफसरों को इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएम ने कहा कि, पिछले यूपी इन्वेस्टर समिट में 4.68 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए थे। इनमें से 3 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव आज धरातल पर साकार हो रहे हैं। 5 साल में यूपी औद्योगिक निवेश के सबसे अच्छे संचालक के रूप में उभरा है। कारोबारी सुगमता में 2017 तक 14वें स्थान पर रहने वाला यूपी आज दूसरे पायदान पर है। अब इस रैंकिंग में प्रथम आने के लक्ष्य के साथ ‘टीम यूपी’ को काम करना होगा।
सीएम ने कहा कि, तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी। इसके तहत नोएडा में प्रस्तावित अडानी समूह की 4900 करोड़ और हिरानंदानी समूह के 9100 करोड़ के निवेश वाले दो डाटा सेंटर,
माइक्रोसॉफ्ट की 2100 करोड़ के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर, मिर्जापुर में डालमिया ग्रुप के 600 करोड़ की सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, हमीरपुर में हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड का डिटर्जेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाए जाएंगे। अब तक की स्थिति के मुताबिक, करीब 21,000 करोड़ निवेश राशि की परियोजनाएं केवल आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: