
यूपी: निशुल्क खाद्यान्न के पैकेट में नहीं होगी पीएम-सीएम की तस्वीर- खाद्य व रसद विभाग
अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के अंतर्गत दिए जाने वाले राशन के पैकेट पर सोच ईमानदार काम दमदार की टैगलाइन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकार के विज्ञापनों को लेकर भी सभी प्रकार से रोक लग गई है। इसी क्रम में अब अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क वितरण किए जाने वाले तेल, नमक, साबुन व चना के पैकेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर नजर नहीं आएगी। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के अंतर्गत दिए जाने वाले राशन के पैकेट पर सोच ईमानदार काम दमदार की टैगलाइन का भी प्रकाशन नहीं होगा।
गौरतलब है कि खाद एंड रसद आयुक्त ने इसका आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है लिहाजा तत्काल प्रभाव से यह सुनिश्चित कराया जाए कि नमक साबुन चना तथा रिफाइंड सोयाबीन के बिना फोटो व्हाट टैग लाइन वाले पैकेट ही उचित दर विक्रेताओं को सप्लाई किए जाए और उपभोक्ताओं को उनका ही वितरण किया जाए। आपको बता दें कि बीते दिनों शासन ने दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नमक साबुन चना रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और निशुल्क वितरण का निर्णय लिया था।