TrendingUttar Pradesh

यूपी: प्रत्येक माह की 21 तारीख को प्लेसमेंट डे का आयोजन

हर माह के द्वितीय सोमवार को चिन्हित किये गये 25 क्लस्टर जनपदों में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा

# प्रत्येक माह की 30 तारीख को सेवायोजन एवं आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन

# हर माह के द्वितीय सोमवार को चिन्हित किये गये 25 क्लस्टर जनपदों में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा

# प्रदेश सरकार के प्राथमिकता आधारित विभागीय कार्यक्रमों-रोजगार मेला, कैरियर काउन्सिलिंग व सेवामित्र व्यवस्था से सम्बन्धित 100 दिन के लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी

# 31 मई, 2022 तक रोजगार मेलों के माध्यम से 40 हजार बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये गये

# कैरियर कॉउन्सिलिंग कार्यक्रमों के माध्यम से 67 हजार अभ्यर्थियों को कॅरियर
मार्गदर्शन किया गया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में सेवायोजन विभाग के तहत कार्यरत 18 मण्डलीय कार्यालय व 02 जनपदों गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में प्रत्येक माह वृहद रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक माह की 21 तारीख को सेवायोजन एवं आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेंट डे का आयोजन किया जाएगा तथा प्रत्येक माह की 30 तारीख को अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। यह निर्देश प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक, हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश निदेशालय स्थित सभागार में सेवायोजन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए।

हरियाणा के प्रदीप चहल बने लेफ्टिनेंट जनरल

बैठक में प्रदेश सरकार के प्राथमिकता आधारित विभागीय कार्यक्रमों-रोजगार मेला, करियर काउन्सिलिंग व सेवामित्र व्यवस्था से सम्बन्धित 100 दिन के लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक, श्री हरिकेश चौरसिया द्वारा अवगत कराया गया कि हर माह के द्वितीय सोमवार को चिन्हित किये गये 25 क्लस्टर जनपदों में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा।

राज्यपाल ने की प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक

निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन द्वारा सेवायोजन पोर्टल एवं सेवाभित्र व्यवस्था से अवगत कराते हुए 01 अप्रैल 2022 से 31 मई, 2022 तक किए गये कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी बताया गया किं मई, 2022 तक रोजगार मेलों के माध्यम से 40 हजार बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये गये तथा कॅरियर कॉउन्सिलिंग कार्यक्रमों के माध्यम 67 हजार अभ्यर्थियों को कॅरियर मार्गदर्शन किया जा चुका है। सेवामित्र व्यवस्था के अन्तर्गत सेवामित्र पोर्टल पर 05 हजार से अधिक कुशल कामगारों का पंजीकरण कराया गया है। इस अवसर पर सेवायोजन विभाग से सम्बन्धित निदेशालय एवं क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: