यूपी वाले ध्यान दें: कांवड़ के चलते एक और जिले में बंद हुए स्कूल, जानें कब तक के लिए है आदेश
एक अधिकारी ने बताया कि यह फैसला जिलाधिकारी आरके सिंह ने यातायात परिवर्तन के
गाजियाबाद: सावन के पावन महीने में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जारी कावड़ यात्रा के मद्देनजर यूपी के कौर जिले में स्कूल बंद करने का ऐलान हुआ है। प्रदेश के जनपद मेरठ के बाद गाजियाबाद में भी स्कूलों को बंद किया गया है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने 22 से 26 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि यह फैसला जिलाधिकारी आरके सिंह ने यातायात परिवर्तन में लिया है। उन्होंने बताया यदि कोई स्कूल आदेशों का पालन नहीं करेगा तो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बीच वाहनों के प्रवेश को प्रभावित करने के लिए बैरिकेट्स लगा दिए गए।
बता दें कि इससे पहले कांड यात्रा के मद्देनजर मेरठ प्रशासन के आदेश को शिक्षा विभाग में जिले के सभी स्कूलों और कालेजों को 27 जुलाई तक बंद कर दिया। मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिले के सभी वार्डों के स्कूलों को 27 जुलाई तक बंद कर दिया गया है और इस दौरान सभी विद्यालयों को कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।