
TrendingUttar Pradesh
यूपी: सर्द हवाओं से ठिठुरने को मजबूर लोग, बढ़ी गलन-लुढ़का पारा…
रात के तापमान में दो दिनों तक बढ़ोतरी होगी फिर पारा गिरेगा। सर्द हवाएं अभी और परेशान करेंगी।
लखनऊ: प्रदेश के कई जिलों में बीते कई दिनों से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है| कई जिलों में पारा सात डिग्री से नीचे रहा। सुबह से मंद-मंद चल रही सर्द हवाओं का दौर देर रात तक चलता रहा। जिससे गलन बढ़ गई।
बात करें बीते 24 घंटे की तो न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री के साथ बरेली प्रदेश में सबसे ठंडा, जबकि अयोध्या 6 डिग्री सेल्सियस, शाहजहांपुर 6.1, मुजफ्फरनगर 6.2, आगरा 6.3, बाराबंकी 6.4 और मुरादाबाद में 6.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
HP: फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों की होगी कोरोना जांच, अफसरों को दिए निर्देश
हालांकि, तेज पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश में कोहरे की मार कम रही। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम यूपी में ठंड का असर ज्यादा है। रात के तापमान में दो दिनों तक बढ़ोतरी होगी फिर पारा गिरेगा। सर्द हवाएं अभी और परेशान करेंगी।