![](/wp-content/uploads/2021/12/25_12_2021-aimim_public_rally_oveshi_22324584_165712467-650x470.jpg)
आगरा: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व अपनी राजनीतिक जमीन खोज रहे आई एम आई एम के अध्यक्षआज फैजाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बेतुका बयान दिया है। जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि फिरोजाबाद में वह अपनी पार्टी का एक उम्मीदवार खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं फिरोजाबाद की समस्याएं जानता हूं उन्होंने कहा कि यदि किसी बिरादरी के पास नेता नहीं है तो वह उत्तर प्रदेश के 19 फीसद मुसलमान हैं। वैसी ने कहा कि अगर हमें अपनी हिस्सा पाना है तो हिस्सा उसी समय मिलेगा जब हम वोट की ताकत उसे बताएंगे। क्योंकि अन्य समाजों ने अपने वोट की ताकत से अपना हिस्सा पाया है।
गौरतलब है कि जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि 60 साल हो चुके हैं हमने दूसरों को वोट दिया है और आप इसी के चलते उन्होंने मुसलमानों को मजबूर किया है इसके पास नेता होगा उसकी आवाज को सुना जाता है। ओवैसी ने कहा याद रखिएगा नारे लगाने से लीडरशिप नहीं बनेगी बहुत सी पार्टी के नेता आएंगे और कहेंगे कि यदि ओवैसी को वोट दिया तो भाजपा जीत जाएगी मुझसे दिक्कत इसलिए है कि मैं आपका वोट बेचने को तैयार नहीं हूं और अगर मुझे अल्लाह ने जिंदा रखा तो मैं उत्तर प्रदेश आता रहूंगा क्योंकि मैं उत्तर प्रदेश में मजलिस का झंडा देखना चाहता हूं।
जनसभा में हजारों की संख्या में मौजूद मुस्लिमों उन्होंने कहा कि आज आपके सामने मजलिस विकल्प है आज यहां लोगों को रोजगार नहीं मिला। सितंबर में बुखार से 200 बच्चों की मौत हुई जिसके जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी है।
ओवैसी ने कहा कि दूसरों की खुशियां लाने वाले गम में हैं अल्लाह मुसलमान का खुदा और हिंदुओं का भी है अल्लाह इंसाफ करता है वह हर काम का सिला देता है। मुझे मजा पर चलने का अधिकार दान दे दिया है मोदी और योगी को झूठ के लिए ओवैसी को दिखाना पड़ता है वैसे ईमानदार है। ओवैसी ने कहा कि मैं कहता हूं कि मैं सच कहता हूं मेरा कहना है कि जालिमों का खात्मा होगा मेरे सामने नहीं तो मेरे बच्चे के सामने होगा।