Uttar Pradesh

यूपी: प्रदेश में नए आयाम गढ़ने को तैयार ‘ OTOP ‘

 एक जिला एक उत्पाद की सफलता के बाद योगी सरकार अब एक तहसील एक उत्पाद पर काम शुरू करने जा रही है। तहसीलों में

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले आईआईए के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल
  • एक तहसील एक उत्पाद पर हुई सार्थक चर्चा

लखनऊ: एक जिला एक उत्पाद की सफलता के बाद योगी सरकार अब एक तहसील एक उत्पाद पर काम शुरू करने जा रही है। तहसीलों में बन रहे उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए सरकार के साथ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भी प्रमुखता से काम करेगी।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अगुआई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। आइआइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से कहा कि गांव और कस्बों के विकास के बगैर उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बना पाना संभव नहीं है। अगर सरकार तहसील और ब्लॉक स्तर पर बनने वाले उत्पादों की ब्रॉन्डिंग पर भी ध्यान दे तो एमएसएमई सेक्टर बहुत तेजी से विकास करेगा।

पंजाब: पीएम मोदी ने किया न्यू चंडीगढ़ में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का किया लोकार्पण…

रोजगार के साथ खेती भी करेंगे युवा

उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद की सफलता के बाद सरकार अगर एक तहसील एक उत्पाद को भी तेजी से आगे बढ़ाए तो इससे प्रदेश में तहसील स्तर पर बनने वाले उत्पादों को नई पहचान मिलेगी। ब्लॉक और तहसील स्तर पर उद्योगों की स्थापना होने से युवाओं का पलायन भी रुकेगा। गांव के नजदीक रोजगार मिलेगा तो युवा रोजगार करने के साथ-साथ खेती भी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने आईआईए के सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और कहा कि सरकार उन पर जल्द ही गंभीरता से अमल करेगी। उन्होंने कहा कि उद्योग और उद्यमियों की राह सफल करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

एक तहसील एक उत्पाद को लेकर मुख्यमंत्री से आईआईए की विस्तार से बातचीत हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस पर तेजी से काम होगा। एक तहसील एक उत्पाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेगा। इससे गांव-देहात में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और एमएसएमई सेक्टर भी मजबूत होगा।

एक दिवसीय उत्तर प्रदेश उद्यमी महासम्मेलन- 2022 की तैयारी

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एक दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश उद्यमी महासम्मेलन- 2022’ का आयोजन करने की तैयारी में हैं। उन्होंने इस महासम्मेमलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित भी किया है। सीएम योगी को आंमत्रण देने वाले प्रतिनिधिमंडल में IIA के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के अलावा सचिव अवधेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, महासम्मेलन संयोजक रजनीश सेठी और कार्यकारी निदेशक डीएस वर्मा भी उपस्थित रहे।

राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नवंबर माह के पहले सप्ताह (1 से 4 नवंबर के बीच) में आयोजिन होने वाले उद्यमी महासम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से करीब एक हजार उद्यमी हिस्सा लेंगे। इसमें विभिन्न सत्रों में सूक्ष्म, लघु व मध्यम और औद्योगिक विकास के विषयों पर विशेषज्ञों और वक्ताओं द्वारा चर्चा की जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: