यूपी: पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज से प्रदेश में गूंजेगा ‘नमो-नमो’ का सेवा पखवाड़ा
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। देशभर में नमो नमो की गूंज पहुंचाने के लिए संगठन के
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pmmodi) के जन्मदिन पर आज से उत्तर प्रदेश(up) में सेवा पखवाड़ा शुरू हो रहा है। जो कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा सेवा पकवारा के तहत भाजपा ने कार्यक्रमों की रूपरेखा इस तरह बनाई है कि उन के माध्यम से अधिक से अधिक जनता से जुड़ा जा सके और नगर निकाय चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी।
आपको बता दें कि भाजपा(bjp) के सेवक वाले की शुरुआत जिला से न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी से होगी। राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। देशभर में नमो नमो की गूंज पहुंचाने के लिए संगठन के साथ ही सरकार ने भी तैयारी कर ली है।
गोंडा: बड़ा हादसा, बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से 3 की मौत
जानकारी के मुताबिक सेवक वाला के रूप में था भाजपा के द्वारा तैयार कर ली गई उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर और प्रधानमंत्री मोदी के जीवन संघर्ष व्यक्तित्व प्रशासनिक क्षमता राष्ट्र निर्माण के लिए किए गए कार्य और उनके दृष्टिकोण को लेकर नमो प्रदर्शनी का आयोजन सभी जिलों, नगर निगम, नगर पालिका ,नगर पंचायत स्तर पर होगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी गोरखपुर आजमगढ़ में रक्तदान शिविर में शामिल हुए केशव प्रसाद मौर्य उन्नाव तो बृजेश पाठक राजधानी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई है।