TrendingUttar Pradesh

यूपी: ओम प्रकाश राजभर ने बताया स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान की सच्चाई

समाज के एक बड़े तबके का जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर अपमान होता है। उनके इस बयान पर अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी सुर्खियों में आ गए हैं। उनके इस बयान की चौतरफा निंदा शुरू हो गई है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरितमानस के कुछ हिस्सों पर यह कहते हुए पाबंदी लगाने की मांग की है कि उनसे समाज के एक बड़े तबके का जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर अपमान होता है। उनके इस बयान पर अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान आया है।
ओम प्रकाश राजभर ने इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बयान पर मुझे हंसी आती है। ये चार बार सत्ता में थे तब उनको ये बात याद नहीं आई। जब इनको लगा की बसपा में राजनीतिक मलाई नहीं मिलने वाली है। तब फिर राम के दरबार में चले गए। पांच साल राम के दरबार में मलाई खाई है। इसके बाद सपा के दरबार में मलाई खाने चले गए। सपा के यहां गए तो सरकार नहीं बनी। उन्होंने कहा कि अब कोई पूछने वाला नहीं है, तो चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह का बयान ये दे रहे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: