UP: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिले ओम प्रकाश राजभर, राजनीति तेज
UP: पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार सुबह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की। इसके बाद उत्तरप्रदेश की राजनीति में सरगर्मियां तेज हो गई है । पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने उनके आवास गए थे । उनके साथ बीजेपी प्रदेश के उपाध्यक्ष व मंत्री स्वाति सिंह के पति दया शंकर सिंह भी मौजूद थे।
UP में चर्चा है कि इससे दो दिन पहले राजभर ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके बाद उनकी मुलाकात स्वतंत्र देव से हुई है।
हालांकि, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया हैं लेकिन माना जा रहा है कि स्वतंत्र देव से हुई मुलाकात के पीछे ओम प्रकाश का सियासी एजेंडा है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी द्वारा पिछड़ों व अति पिछड़ों को अपने पाले में खींचने की रणनीति के तहत ओम प्रकाश राजभर को फिर से अपने पाले में लाने की कोशिशें शुरू हो गई ।
प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर चली करीब एक घंटे तक मुलाकात से उत्तरप्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। दरअसल, ओम प्रकाश राजभर राज्य में ओवैसी की पार्टी के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाकर काम कर रहे हैं। राजभर बीजेपी की राज्य व केंद्र सरकार पर जमकर बयानबाजी करते रहे हैं लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद फिर से कयास लगने शुरू हो गए हैं। कि बीजेपी राजभर को अपने पाले में लाना चाहती हैं ।
बीते दिनों उन्होंने कहा था कि भागीदारी संकल्प मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा भी किया था। सीएम पद के लिए मोर्चा की ओर से चेहरा कौन होगा ? इस सवाल पर राजभर ने कहा था कि मोर्चा एक चुनाव, पांच साल सरकार, पांच मुख्यमंत्री के फार्मूले पर चलेगा। मोर्चा पांच साल में पांच जाति (मुस्लिम, राजभर, कुशवाहा, चौहान व पटेल) सीएम बनाएगा। इसके अलावा हर साल चार उप मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे।
CM Yogi ने प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र, 4.5 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र