
TrendingUttar Pradesh
यूपी:प्रदेश में अब मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन की मदद से होगा कैंसर के मरीजों का इलाज- डिप्टी सीएम
बृजेश पाठक की मौजूदगी में चिकित्सा सुविधाओं के लिए न्यू ऑर्थोपेडिक वार्ड जिसमें ओटी का लोकार्पण किया गया।
लखनऊ: सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहल से अब राम मनोहर लोहिया संस्थान में मरीजों को बड़ी सौगात दी गयी है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में चिकित्सा सुविधाओं के लिए न्यू ऑर्थोपेडिक वार्ड जिसमें ओटी का लोकार्पण किया गया। साथ ही आईएस के माध्यम से चिकित्सा सुविधाओं के सुगम क्रियान्वयन के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन का लोकार्पण भी किया गया।

जनता को समर्पित इन योजनाओं के तहत लोहिया संस्थान के लिए भारत सरकार के पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कैंसर डिडेक्शन एंड अवेयरनेस मोबाइल वैन सीएसआर फंड के रूप भवन 349.00 लाख की धनराशि स्वीकार की है।
इसके साथ ही लोहिया संस्थान अब उत्तर प्रदेश का पहला सरकारी संस्थान बन गया है। जहां मरीजों को कई तरह की उन्नत सुविधाएं मिल सकेगी। अब मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन की मदद से कैंसर के मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से किया जाएगा। ये वैन यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में जाएगी और शिक्षा और जागरूकता फैलाएगी साथ ही स्क्रीनिंग भी करेगी।