
यूपी: विधानसभा चुनाव से पहले नितिन गडकरी का ऐलान, दिल्ली से लखनऊ तक बनेगा नया एक्सप्रेसवे
दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे दो फेज में बनेगा
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज उत्तर प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात दी है। गडकरी ने उत्तर प्रदेश वासियों को सौगात देने के क्रम में एक नए एक्सप्रेसवे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच एक जल्दी न एक्सप्रेस में तैयार होगा जिसका भूमि पूजन अगले 10 से 12 दिन के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ किया जाएगा। गडकरी ने कहा कि वीके सिंह के आ गए और फलों की वजह से दिल्ली से लखनऊ जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे दो फेज में बनेगा। जिस से लखनऊ और दिल्ली के बीच की दूरी मात्र 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इतना ही नहीं गडकरी ने कहा कि अगले 5 साल में यूपी के सड़कों को अमेरिकन और यूरोपियन स्टैंडर्ड के बनेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे के लिए 10 से 12 दिन के अंदर भूमि पूजन होगा मैंने कहा कि एक्सप्रेस वे लखनऊ से कानपुर और कानपुर से गाजियाबाद को जोड़ेगा उसके बाद दिल्ली से जुड़ेगा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की मौजूदगी में भूमि पूजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने डासना में इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम कंट्रोल रूम बिल्डिंग का उद्घाटन करने के दौरान ही ऐलान किया। इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम कंट्रोल रूम के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि जापान और जायका के सहयोग से बनाएं। बता दें कि इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम कंट्रोल रूम बिल्डिंग दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर यातायात से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बनाई गई है।