TrendingUttar Pradesh
Trending

UP Nikay Chunav: विरोध हुआ दरकिनार, धरे रह गए सारे क्लेश, जीतकर बरेली पर छा गए उमेश

मेयर चुनाव में दमदाम जीत के बाद वेस्ट यूपी के कद्दावर नेताओं की सूची में शामिल हुए उमेश गौतम

खास बातें

-पार्टी में विरोध का सामना करने के बाद भी टिकट लाने में हुए सफल

-दिन रात मेहनत करके पलट दिया पास, चुनाव में मिली एकतरफा जीत

-बैलेट पेपर में हारने के बाद पिछड़ते चले गए निर्दलीय प्रत्याशी डॉ तोमर

लखनऊ। विरोध दरकिनार हुआ और पार्टी के सारे आतंरिक क्लेश धरे रह गए। टीम योगी के आक्रामक प्रचार और दिन रात अपनी मेहनत के दम पर मेयर का चुनाव जीतकर डॉ उमेश गौतम एक बार फिर से बरेली पर छा गए। उमेश गौतम ने सपा समर्थित प्रत्याशी डॉ आईएस तोमर एक बार बढ़त बनाई और फिर पिछड़ने का नाम नहीं लिया।

2017 के बाद एक बार फिर से उमेश गौतम चुनाव मैदान में थे। मगर इस बार हालात उतने अच्छे नहीं थे जितने कि पिछली बार। शहर से भाजपा के मेयर पद के लिए तमाम दावेदार थे। खुद महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोड़ा का नाम भी दावेदारों की लिस्ट में पूरी मजबूती के साथ शुमार था। मजबूती इतनी कि वह अपना नामांकन पत्र भी खरीद लाए थे।

उमेश गौतम के सामने टिकट तक पहुंचने के लिए कई चुनौतियां थीं। भाजपा और भाजपा से जुड़े संगठनों के लोग इस बार उस तरह से उनके साथ नहीं थे, जैसे कि पिछली बार। पार्टी के दिग्गजों ने भी उनके खिलाफ जबरदस्त खेमेबंदी की। मगर, सारे विरोध को दरकिनार करके वह टिकट पाने में कामयाब रहे।

Uttar Pradesh Municipal Elections, Mayor of Bareilly Dr. Umesh Gautam, BJP's victory in civic elections

टीम योगी ने संभाली कमान तो चुनाव में आई जान

उमेश गौतम को टिकट मिलते ही टीम योगी ने कमान संभाल ली। प्रदेश के सभी नगर निगमों की तरह सीएम योगी बरेली आए और जनता से उमेश गौजम के लिए वोट मांगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी बरेली आकर मतदाताओं को रिझाया। क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य और महानगर टीम ने भी अपना-अपना मोर्चा संभाला।

परिवार के साथ खुद मैदान में डटे गौतम

उमेश गौतम परिवार के साथ चुनाव मैदान में डटे। उनके पिता केके गौतम, पत्नी सोनल गौतम और बेटे पार्थ गौतम ने भी शहर के तमाम इलाकों में जाकर लोगों से वोट मांगे। प्रचार समाप्त होने तक सभी अपने-अपने मोर्चे पर मुस्तैद रहे। रथ यात्रा, मोटर साइकिल रैली, डोर-टू-डोर जनसंपर्क के जरिए की गई मेहनत मतगणना के दौरान एक बड़ी जीत के रूप में सामने आई।

कद बड़ा, अब वेस्ट यूपी के बड़े नेताओं में होगी गिनती

नगर निगम चुनाव में हुई शानदार जीत ने उमेश गौतम का कद बढ़ा दिया है। अब उनकी गिनती वेस्ट यूपी के बड़े नेताओं में होगी। हालातों को अपने अनुकूल बनाकर उन्होंने जिस तरह से जीत दर्ज की है, उसके लिए हर कोई उनका लोहा मान रहा है।

भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम 56328 वोटों से जीते

—-

उमेश गौतम- भाजपा-167279

डॉ आईएस तोमर-सपा समर्थित-110943

डॉ कुलभूषण त्रिपाठी- कांग्रेस-26975

भूपेन्द्र कुमार मौर्य- आप- 3752

यूसुफ खान- बसपा- 16862

मोहम्मद सरताज- एआईएमआईएम-10355

इरशाद अली- निर्दलीय-1008

नरेश कुमार- निर्दलीय-675

बनवारी लाल- निर्दलीय-896

रहीस मियां- निर्दलीय-1432

राकेश बाबू कश्यप- निर्दलीय-7791

शाकिर अल्वी- निर्दलीय-668

संजय नेगी- निर्दलीय-1113

नोटा-2113

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: