PoliticsTrendingUttar Pradesh

UP Nikay Chunav: महापौर के पांच और पार्षद पद के 328 नामांकन रद्द, जानिए अन्‍य पदों की स्थिति  

राज्‍य निर्वाचन आयोग ने जांच में विभिन्‍न कमियों के चलते रद्द किए नामांकन पत्र

लखनऊ: नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में उत्‍तर प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई। बुधवार देर रात राज्य निर्वाचन आयोग ने जांच में विभिन्न कमियों के कारण रद्द हुए नामांकन पत्रों का ब्योरा जारी किया।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, 37 जनपदों में 10 नगर निगमों के महापौर पदों पर 114 कुल प्रत्‍याशियों में से पांच के पर्चे जांच में सही नहीं पाए गए। इस तरह से अब 109 उम्‍मीदवार इन 10 पदों पर चुनाव लड़ेंगे। इनमें सबसे ज्‍यादा 22 प्रत्‍याशी प्रयागराज नगर निगम के महापौर पद पर और 15 प्रत्‍याशी गोरखपुर महापौर के पद पर खड़े हैं।

पार्षद, नपाप, नपंअ और नगर पंचायत सदस्‍य के इतने पर्चे रद्द

इसी तरह नगर निगमों के पार्षद के कुल 6,199 पदों में से 328 उम्‍मीदवारों के पर्च खारिज किए गए। अब मैदान में 5,871 उम्‍मीदवार बचे हैं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 1,403 पदों में से 101 के पर्चे सही नहीं मिले और अब इन पदों पर 1,302 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। नगर पालिका परिषद के सदस्य के कुल 16,671 पदों में से 332 प्रत्‍याशियों के पर्चे रद्द हुए और 16,339 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष के 3,739 पदों में से 194 के पर्चे रद्द हुए और अब 3,545 प्रत्‍याशी मैदान में बचे हैं। नगर पंचायतों के सदस्य के 20,728 पदों में से 171 के पर्चे रद्द हुए और अब 20,557 प्रत्‍याशी बचे हैं।

आज पर्चा वापसी की अंतिम तारीख

20 अप्रैल यानी आज दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का अंतिम मौका होगा। इसके अलावा 21 अप्रैल (शुक्रवार) को चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। पहले चरण में मतदान चार मई को होगा और परिणाम 13 मई को आएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: